बारिश को लेकर उत्तराखंड में रेड अलर्ट, देहरादून सहित सभी जिलों में 18 अक्तूबर को स्कूल रहेंगे बंद

बारिश को लेकर उत्तराखंड में रेड अलर्ट, देहरादून सहित सभी जिलों में 18 अक्तूबर को स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल आदि जिलों में डीएम ने पहली से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी अधिकारियों को इस अवधि में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। फोन को 24 घंटे ऑन रखने की सख्त हिदायत भी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक राकेश जुगरान ने सभी डीएम को इस बाबत विस्तृत गाइड लाइन जारी की है।

मौसम विभाग के भारी बारिश-तूफान के रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को प्रदेश भर में कई स्थानों पर भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिर सकती है और कुछ स्थानों पर 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ आ सकते हैं।  एहतियातन स्कूलों को बंद भी किया जा रहा है।

मोटर मार्ग बाधित होने पर एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, डब्लूबी, सीपीडब्लूडी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। इस दौरान सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से डटे रहेंगे। बारिश की वजह से लोगों के किसी स्थान पर फंसने पर उन लोगों के खाद्य सामग्री और दवाओं का इंतजाम तत्काल करना होगा।
18 अक्टूबर: सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। हरिद्वार-यूएसनगर में भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ झक्कड आ सकते हैं।

19 अक्टूबर: कुमाऊं के कई इलाकों और गढ़ृवाल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश। गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में3500 मीटर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

-20 अक्टूबर: राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के तीन दिन के भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने रविवार को एक आदेश जारी कर कक्षा एक से 12 तक के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है।

मौसम विज्ञान के अनुसार जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बीच उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 18 अक्तूबर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम रंजना राजगुरु ने मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 अक्तूबर को जनपद के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के चलते आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन की सुरक्षा को देखते हुए 18 अक्तूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यानि स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को जिले के कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है। साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम कोटद्वार, यमकेश्वर व श्रीनगर को अपने-अपने क्षेत्रों में चारधाम यात्रा को रोकने के निर्देश दिए है, जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। चारधाम यात्रा को रोकने के लिए एडीएम इला गिरी ने संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।

मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के चलते में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत हो रही बारिश के देखते हुये छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम इवा श्रीवास्तव ने 18 अक्टूबर, 2021 को जनपद में 1 से 12 तक संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये हैं। जबकि विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारी व स्टाफ समयनुसार विद्यालयों व कार्यालयों में पहुंचेंगे।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 अक्तूबर को कुमाऊं के अनेक स्थानों में भारी से भारी बारिश और कहीं अत्यंत तेज बारिश होने की संभावना के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। इसके चलते सभी जिलों में समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *