उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों के लिए रेड अलर्ट और देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

मौसम विभाग की ओर से राज्य में भारी से बहुत भारी (अत्यधिक) बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलों में आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और क्षेत्र में बने रहने को भी कहा गया है।

खराब मौसम के कारण सीएम भी फंसे

गैरसैंण क्षेत्र में रविवार सुबह से ही रही बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर कोहरे के कारण सीएम को भी पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरान और रात्रि विश्राम का कारण स्थगित करना पड़ा। देहरादून से सीएम को लेने गया हेलीकॉप्टर कोहरे के कारण भराड़ीसैंण में लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद सीएम कार से गौचर रवाना हुए। वहां से हेलीकॉप्टर से शाम को देहरादून पहुंचे।

बारिश से राज्य में 212 सड़कें बंद

राज्य में लगातार हो रही बारिश से 212 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें तीन एनएच, आठ स्टेट हाईवे और 12 जिला मार्ग शामिल हैं।

टूटी सड़कों को ठीक करने को चाहिए 104 करोड़

राज्य में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को पुरानी स्थिति में लाने के लिए 104 करोड़ की जरूरत होगी। लोक निर्माण विभाग ने आपद प्रबंधन विभाग को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि, अभी तक राज्य में कुल 1747 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

मुनस्यारी में तीन मकान टूटे

कुमाऊं में भारी बारिश से पहाड़ी जिलों के कुछ क्षेत्रों में नुकसान का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह मुनस्यारी में गैला पत्थरकोट, सैणराथी, कोट्यूड़ा व सैनर प्यांक्ति गांवों में भूस्खलन से तीन मकान गिर गए, जबकि 11 मकानों का खासा नुकसान पहुंचा है।

कहां क्या हुआ

सिल्ट आने पर दोनों गंगनहर की बंद।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नागणी में मलाबा आने से बंद।
पौड़ी में नदी के टापू में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला।
श्रीनगर में धारी देवी के मुख्य गेट पर भूस्खलन से कमरा ढहा।
जौलजीबी-मुनस्यारी और थल-मुनस्यारी हाईवे बंद हैं।
टनकपुर-घाट एनएच बंद, खैरना-मोहान स्टेट हाईवे 18 दिन के लिए बंद

चार जिलों में सोमवार को अत्याधिक बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *