एलटी टीचरों के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 19 अक्तूबर से ऑनलाइन करें आवेदन

एलटी टीचरों के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 19 अक्तूबर से ऑनलाइन करें आवेदन

चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग ने एलटी टीचरों के 1431 पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 19 अक्तूबर से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) से नहीं भरे जाएंगे। इसके लिए नए आवेदन फार्म पर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। जिसमें फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में एलटी टीचरों के 1431 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए 19 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई है। आयोग ने अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा प्रस्तावित की है।

एलटी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है। शैक्षिक योग्यता विषय वार पदों के आधार स्नातक, बीएड, टीईटी रखी गई है। संगीत व कला पद के लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। आयोग के अनुसार इस बार आवेदन फार्म में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हिसाब से पद का विकल्प नहीं दिया गया है। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर नियुक्ति स्थान का विकल्प दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर बने 1200 से अधिक शिक्षकों की अगले सप्ताह ऑफलाइन काउंसलिंग से तैनाती होगी। मंगलवार  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

प्रदेश में 20 मई को सहायक अध्यापकों की प्रमोशन सूची जारी की गई थी। इस दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। मंगलवार को इस मसले पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम एवं शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के साथ बैठक कर अधिकारियों को शीघ्र काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए।

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि शिक्षकों की काउसंलिंग के लिए विभाग तैयारी कर रहा है। पहले ऑनलाइन काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब निर्णय लिया गया है काउंसलिंग ऑफलाइन होगी। प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को इसके लिए देहरादून बुलाया जाएगा। शिक्षा निदेशक ने कहा कि ऑनलाइन काउंसलिंग में कनेक्टिविटी की दिक्कत आ सकती है। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। यह वरिष्ठता दिव्यांगता, बीमार एवं वरिष्ठ शिक्षकों के रूप में होगी। जैसे यदि कोई दिव्यांग और बीमार शिक्षक है तो उन्हें पहले काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाकर उन्हें स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

वेबसाइट पर शिक्षकों के खाली पद होंगे सार्वजनिक

राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षा निदेशक से मिलकर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की। संगठन के प्रदेश महामंत्री डा.सोहन माजिला ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगले दो दिनों में शिक्षकों के खाली पदों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

इसके बाद विषयवार काउंसलिंग की जाएगी। इसके अलावा भूगोल विषय की डीपीसी के लिए भी शासन स्तर से आयोग को लिखा जाएगा। शिक्षा निदेशक से मिलने वालों में अंबादत्त बलोदी, हरेराम यादव, लोकेश रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, नरेंद्र नेगी, कलपत चौहान, दिलबर खत्री, गंभीर रावत, वीरेंद्र मेहरा, प्रेम नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *