लच्छीवाला में टोल पर वसूली फिलहाल टली, दून-हरिद्वार का सफर नहीं होगा महंगा
अभी टोल प्लाजा में कुछ काम बाकी हैं। तकनीकी काम होने के बाद कंपनी लच्छीवाला फ्लाईओवर पर टोल टैक्स वसूलेगी। ऐसे में कुछ दिन यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए राहत की बात है। टोल टैक्स लेने की अगली तिथि अभी तय नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा में अभी कुछ काम होने बाकी है। तकनीकी काम होने के बाद इस टोल प्लाजा से गाड़ियों के लिए फ्री टेस्टिंग की जाएगी। फिर टेस्टिंग के बाद टोल टैक्स लिया जाएगा।
उत्तराखंड के हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा एक फरवरी से शुरू नहीं होगा। पहले एनएचएआई और इसे तैयार कर रही कंपनी ने एक फरवरी से शुरू करने की बात कही थी। हालांकि, प्लाजा पर तकनीकी काम पूरे नहीं होने के कारण अब इसे कुछ दिन बाद शुरू की जाएगा। दून हरिद्वार हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने लच्छीवाला के पास टोल प्लाजा बनाया है। कंपनी ने इस टोल प्लाजा को एक फरवरी से शुरू करने की बात कही थी।
इस बारे में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्य और लोकेश देशवाल ने बताया कि तकनीकी कारणों से एक फरवरी से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया इसे शुरू करने की नई तिथि क्या होगी, इस पर भी अभी फैसला होना शेष है। उधर, फ्लाईओवर के बीस किमी के दायरे में रह रहे लोगों को फ्री पास देने की मांग तेज होती जा रही है।