कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड में हुआ रिकॉर्ड टीकाकरण
राज्य में पिछले चार दिनों से टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था। हर दिन चालीस हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो रहा था।
लेकिन सोमवार को टीकाकरण कराने वालों की संख्या पचास हजार को भी पार कर गई है। राज्य में शुरू में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर ने टीकाकरण में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन जैसे जैसे संक्रमण बढ़ रहा है टीकाकरण कराने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। राज्य में अभी कुल 577 बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से पहली बार एक ही दिन में पचास हजार से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड का टीका लगाया गया है। राज्य में यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक टीकों का रिकार्ड है। सोमवार को राज्य भर में कुल 54 हजार 386 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल टीका लगाने वालों की संख्या सात लाख 92 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 1 लाख 45 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं।
सरकार का लक्ष्य एक दिन में अस्सी हजार से अधिक टीके लगाने का है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों व बड़े अस्पतालों में जम्बो बूथ बनाने की भी योजना है। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और इसे देखते हुए बूथ बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में मिली छूट से भी टीकाकरण में इजाफा हुआ है।