भारी बरसात में हुआ पॉवर हाउस में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन, अगस्त महीने का जनरेशन जानें
अगस्त माह का अधिकतम विद्युत उत्पादन वर्ष 2018 में किया गया था जो कि 202.47 मिलियन यूनिट था। वित्तीय वर्ष 2021-22 के अगस्त माह तक के लक्ष्य 740.00 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 769.253 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर लिया गया है, जो कि अगस्त माह तक के लक्ष्य से 29.253 मिलियन यूनिट अधिक है।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ( यूजेवीएनएल) के तीन पॉवर हाउस ने अगस्त महीने में उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया। मनेरी भाली दो, छिबरो और खोदरी पॉवर हाउस ने रिकॉर्ड बिजली उत्पादन किया। यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि मनेरी भाली दो परियोजना के धरासू पॉवर हाउस ने अगस्त 2021 में 203.187 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। जो कि धरासू विद्युत गृह का किसी भी वर्ष के अगस्त माह का अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।
इसी वर्ष चार अगस्त को इस परियोजना द्वारा किया गया 7.388 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन परियोजना का किसी भी वर्ष के एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन रहा। छिबरो जल विद्युत गृह से अगस्त 2021 में 143.28 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ। जो कि राज्य स्थापना के बाद से अब तक का छिबरो विद्युत गृह का किसी भी वर्ष के अगस्त माह का अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।