राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है : राज्यपाल

देहरादून। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि संवैधानिक मौलिक कर्तव्य दिवस मनाया जाना चहिए। संवैधानिक अधिकारों के उपभोग के साथ संवैधानिक कर्तव्यों का पालन भी जरूरी है। राज्यपाल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मिलेनियम मतदाताओं, नए मतदाताओं, नेशनल इलेक्शन क्विज के अंतर्गत राज्य स्तरीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं व विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतर्गत बेस्ट इलैक्टोरल पे्रक्टिसेज अवार्ड से अधिकारियों को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(ए) में मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया गया है। हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ ही संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने संवैधानिक मौलिक कर्तव्य दिवस के आयोजन का सुझाव दिया। इससे नागरिक विशेष तौर पर युवा वर्ग, देश व समाज के प्रति संविधान में अपेक्षित मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित होगा।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारतवर्ष एक सम्प्रभुता सम्पन्न, लोकतांत्रिक गणतंत्र बना। हमारे संविधान में सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता व समानता का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से अधिकार प्रदान किया गया। इन सभी अधिकारों का आधार वोट देने का अधिकार है। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। हम सभी को जाति, धर्म, सम्प्रदाय, लोभ, भय से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में नए मतदाता के रूप में दिव्यांशु, सिमरनदीप सिंह, रूपांशी, श्रुति अग्रवाल व शिवानी को सम्मानित किया गया। मिलेनियम मतदाता के रूप में आकाश बिष्ट, शिवानी कटियार व श्रद्धा जैन को सम्मानित किया गया। नेशनल इलेक्शन क्विज के अन्तर्गत राज्य स्तरीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के तहत उधमसिंह नगर के बलजीत सिंह व कृषान्त कुमार को प्रथम, टिहरी गढ़वाल के सोनाली पुण्डीर व नागेन्द्र दत्त को द्वितीय तथा चमोली के सौरभ सिंह व दीपक झिंकवाण को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *