रणनीति का हिस्सा था डैथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करनाः स्टोइनिस

ब्रिसबेन। पहले टी20 मैच में चार रन से जीत दर्ज करने के बाद आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि भारत के खिलाफ डैथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करना उनकी रणनीति थी। भारत को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी लेकिन स्टोइनिस ने कृणाल पंड्या और दिनेश कार्तिक को लगातार दो गेंदों पर आउट करके आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा, ‘‘आरोन फिंच ने मुझसे बात की थी और कहा कि आखिरी ओवरों में मुझसे गेंदबाजी कराना एक विकल्प है खासकर यदि एडम जाम्पा खेल रहे हैं। हमने गेंद की रफ्तार कम रखी और उन्हें लंबे चौके लगाने पर मजबूर किया।”
ग्लेन मैक्सवेल के साथ स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन की साझेदारी की। स्टोइनिस ने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी क्षमता पर भरोसा जताया जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत मजा आया। मैंने पिछले दस टी20 में अलग अलग हालात में बल्लेबाजी की है। टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा जताकर पांचवें नंबर पर भेजा। हम अपनी रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *