श्रीनगर। जम्मू – कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार से शुरू हो रही सालाना अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंध की आज समीक्षा की। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, डीजीपी एस पी वैद और सेना एवं रक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीतारमण ने यात्रा के पहलगाम मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया और श्रीनगर पहुंचने से पहले बाल्टाल में प्रबंधों का निरीक्षण किया। रक्षा मंत्री ने अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन और पर्यटकों को राज्य के दौरे के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की महत्ता पर बल दिया।