हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच रेललाइन होगी डबल, मिलेगी राहत

हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच रेललाइन होगी डबल, मिलेगी राहत

देहरादून के आंतरिक मार्गों पर लाइट मेट्रो या रोपवे की जगह नियो मेट्रो ही चलाई जाएगी। मेट्रो कॉपोरेशन ने इसकी डीपीआर बना ली है। अगले सप्ताह बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद इसे राज्य को भेजा जाएगा।  विधानसभा में आवास मंत्री बंशीधर भगत ने विभागीय समीक्षा बैठक में मेट्रो रेल परियोजना में अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट मांगी। मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया, पहले दून के आंतरिक मार्गों पर एलआरटी या रोपवे प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी थी। पर, लागत अधिक आने के कारण अब नियो मेट्रो का विकल्प तलाशा जा रहा है।

मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत हरिद्वार-ऋषिकेश को आपस में जोड़ने की तैयारी पर सचिव शैलेश बगौली ने बताया है कि, इस रूट पर लाइट मेट्रो चलाने के अलावा भी एक विकल्प मौजूदा रेलवे ट्रैक डबल करने या समानांतर दूसरा ट्रैक बिछाना है। राज्य सरकार इसके लिए रेलवे के संपर्क में है। रेलवे ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। मेट्रो के एमडी जितेंद्र त्यागी ने जानकारी दी है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत हरिद्वार जिले में आंतरिक मार्ग पर पॉड टैक्सी चलाने के लिए निविदा मांगी गई है। एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। देहरादून और नेपालीफार्म के बीच प्रस्तावित काम दूसरे चरण में किया जाएगा।

सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि नियो मेट्रो की लागत 30% ही आ रही है। केंद्र ने भी छोटे और मध्यम आकार के शहरों के लिए नियो मेट्रो को ही आदर्श करार दिया है। इसलिए दून में नियो मेट्रो की संभावना को तलाशा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रस्तावित मेट्रो बोर्ड बैठक में नियो मेट्रो के प्रस्ताव पर विचार होगा। इसके बाद प्रस्ताव राज्य के जरिये अंतिम मंजूरी को केंद्र के पास भेजा जाएगा। बंशीधर भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले साल तक काम शुरू कर दिया जाए।

पार्किंग निर्माण की समीक्षा में अफसरों ने बताया, शासन से बजट जारी होने के साथ विभाग सीएम घोषणा के कार्यों को पूरा मान लेता है। काम पूरा करना विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। इस प्रक्रिया को फर्जी मानकर मंत्री ने काम पूरा होने पर ही घोषणा को पूरा मानने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *