शनिवार और रविवार को पब्लिक कर्फ्यू, किस पर रहेगी पाबंदी और किसे मिलेगी छूट जानिए
जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान कर्फ्यू से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीएम अपने-अपने सर्किल के सीओ से समनव्य बनाकर कार्रवाई करेंगे। वहीं राजस्व विभाग अन्य अधिकारी गश्त पर रहेंगे। पुलिस बैरियर बनाकर अनावश्यक निकलने वाले लोगों के चालान करेंगे।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को पब्लिक कर्फ्यू रहेगा। दून नगर निगम और छावनी क्षेत्रों में इस दौरान आवाजाही और बाजार खुलने पर प्रतिबंध रहेगा। इमरजेंसी होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है। देहरादून में कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में अभी सप्ताह में शनिवार और रविवार का पब्लिक कर्फ्यू तय किया गया है।
होम डिलीवरी को छूट
पब्लिक कर्फ्यू में रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। हालांकि, वह किचन खोलकर ऑनलाइन डिलीवरी कर सकेंगे। इसकी छूट कर्फ्यू के आदेश में दी गई है।
डीएम ने बताया कि पूर्व में लाक डाउन था। इस दौरान आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को पास जारी करने का प्रावधान किया गया था। हालांकि, इस बार पब्लिक कर्फ्यू है। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपनी पहचान दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे। पास जारी करने की व्यवस्था अभी नहीं की गई है।
दून में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को दून जिले में 26 लोगों की सांसें कोरोना की वजह से थम गई। इनमें से 16 मौत तो दून अस्पताल में ही हुई है। वहीं दून में शुक्रवार को 1605 लोगों में सक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 47947 पहुंच गई है। जिनमें से एक्टिव केस 10697 है। दस हजार से ऊपर एक्टिव केस पहुंचने पर विभाग में चिंता बनी है। उधर, कुल मौतों की संख्या 1151 पहुंच गई है। वहीं जिले में शुक्रवार को 6661 जांच कराई गई है।