कैबिनेट में आएगा नर्सों की वेतन कटौती रोकने का प्रस्ताव
नर्सेज एसोसिएशन ने बुधवार से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसे देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया और मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बुधवार से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार वापस लेने का अनुरोध किया।
राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों की एक दिन की वेतन कटौती जल्द बंद होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नर्सेज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को इसका आश्वासन दिया। इसके साथ ही नर्सों की अन्य सभी मांगों पर भी जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
नर्सेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य की नर्सें 24 घंटे कोविड ड्यूटी में तैनात हैं। लेकिन इसके बावजूद सरकार उनका एक दिन का वेतन काट रही है। उन्होंने मांग की कि वेतन कटौती को बंद कर प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नर्सेज की वेतन कटौती को बंद करने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा। उन्होंने इस दौरान नर्सेज द्वारा राज्य के अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।
मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से वार्ता के दौरान नर्सेज एसोसिएशन ने बुधवार से प्रस्तावित ओपीडी बहिष्कार स्थगित कर दिया है। नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वेतन कटौती बंद करने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने नर्सेज की सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वेतन कटौती बंद करने के साथ ही सीएम ने रिक्त पदों पर नियुक्ति, आईपीएचएस के तहत पद सृजित करने, प्रमोशन आदि मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। इसे देखते हुए नर्सों ने बुधवार से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।