दून के बाजारों में ऑड-ईवन फार्मूले लागू करने की तैयारी
जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को इस इलाके में बंद दुकानों के शटरों पर नंबर डालने शुरू कर दिए। इसकी जानकारी लगते ही व्यापारियों ने विरोध भी किया। दून में दर्शनी गेट, हनुमान चौक, आढ़त बाजार, पलटन बाजार, राजा रोड समेत आसपास के भीड़भाड़ वाले प्रमुख बाजार में दुकानों को ऑड-ईवन फार्मूले पर खोलने की तैयारी हो गई है।
दून में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। उधर, अनलॉक की प्रक्रिया में बाजार बंदी की शर्तों में ढील के साथ शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में शामिल हनुमान चौक, मोती बाजार, दर्शनीगेट इलाके में दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
भीड़ से यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज बाजार में पहुंचा तो कोरोना बड़े स्तर फैल सकता है। जिला प्रशासन ने हाल में व्यापारी नेताओं को दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की हिदायत दी थी।
हालांकि, इसके बाद भी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में दुकानों को ऑड-ईवन फार्मूले पर खोलने की तैयारी की गई है। रविवार दोपहर में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल अपनी टीम के साथ दर्शनीगेट, हनुमान चौक बाजार पहुंचे।
यहां प्रशासन ने दुकानों पर पेंट से नंबर लिखने शुरू किए। इसकी भनक लगते ही व्यापारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसका विरोध किया कि बगैर व्यापारियों की सहमति के प्रशासन ऐसा क्यों कर रहा है।
तब तक व्यापारियों को यह भी नहीं पता था कि ऑड-ईवन में दुकानें खोलने के लिए ऐसा किया जा रहा था। शाम को व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से भी मुलाकात की।
डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस पालन के लिए दो दिन का समय मांगा है। रविवार को बाजार में दुकानें बंद थीं, इसलिए नंबरिंग की गई। सोमवार को वास्तविक स्थिति देखी जाएगी। जरूरत पड़ी तो इसके बाद ऑड-ईवन पर बाजार खोलने का आदेश जारी किया जाएगा।