उत्‍तराखंड में बाजार खुलने का समय बढ़ाने की तैयारी, सरकार कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर रही

उत्‍तराखंड में बाजार खुलने का समय बढ़ाने की तैयारी, सरकार कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर रही

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 29 जून की सुबह छह बजे खत्म हो रही है। वर्तमान में शनिवार व रविवार को छोड़कर प्रदेश में हफ्ते में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बाजार खुल रहे हैं। इस बीच राज्यभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए बाजार खुलने का समय बढ़ाकर सुबह छह से शाम सात बजे तक करने मांग भी उठ रही है।

प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को कुछ और रियायत के साथ एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा सकता है। कर्फ्यू के दौरान बाजार खुलने का समय सुबह छह से शाम सात बजे तक करने पर विचार किया जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है और रविवार तक कोविड कर्फ्यू के संबंध में फैसला ले लिया जाएगा।

यह ठीक है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर ने भी सरकार की पेशानी पर बल डाले हुए हैं। इसे देखते हुए सरकार फिलहाल कोविड कर्फ्यू की अवधि को एक हफ्ते आगे बढ़ा सकती है। इस दौरान बाजार खुलने का समय बढ़ाया जा सकता है, लेकिन शाम सात से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू के कड़ाई से अनुपालन को सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। अलबत्ता, सिनेमाहाल, शापिंग माल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, आडिटोरियम और इनसे संबंधित गतिविधियों को फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है।

बूथ स्तर तक सुनी जाएगी पीएम के मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा ने विशेष तैयारियां की हैं। रविवार को पार्टी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक सुनने की योजना बनाई है। इस बीच मन की बात कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी के सभी प्रदेश संयोजकों के साथ वर्चुअल बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने सभी प्रदेश संयोजकों का आहवान किया कि वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाएं। इधर, मन की बात कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक के निर्देशों के क्रम में प्रदेश भाजपा ने भी योजना बनाई है। कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री मधु भट्ट ने बताया कि राज्य में प्रत्येक बूथ, मंडल, नगर, महानगर व प्रदेश स्तर पर सभी पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *