उत्तराखंड के हर राशन कार्ड पर गेहूं-चावल बढ़ाने की तैयारी
खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने खाद्य सचिव सुशील कुमार को कैबिनेट प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सरकार से इसे लागू करने की मंजूरी मांगी जाएगी। विधानसभा में समीक्षा के दौरान भगत ने कहा कि वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड धारकों को पर्याप्त राशन नहीं मिल रहा है। इसकी मात्रा को बढ़ाया जाना चाहिए।
उत्तराखंड के 10 लाख से ज्यादा सामान्य राशन कार्डधारकों को इस चुनावी साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। राज्य खाद्य योजना के तहत बांटे जा रहे 7.5 किलो अनाज को 20 किलो प्रति कार्ड करने और सभी 23 लाख राशन कार्ड पर दो-दो किलो चीनी देने की तैयारी है।
गेहूं-चावल
राज्य खाद्य योजना के तहत 10,25,930 राशन कार्ड धारक हैं। इन्हें हर माह ढाई किलो चावल और पांच किलो गेहूं मिलता है। चावल 11 रुपये और गेहूं 8.60 रुपये किलो के हिसाब से मिलता है। खाद्य मंत्री इसे 10-10 किलो करना चाहते हैं।
चीनी
वर्तमान में राज्य में केवल 1.83 लाख अंत्योदय परिवरों को ही 13.60 रुपये किलो के रियायती मूल्य पर एक किलो चीनी हर महीने दी जाती है। इस योजना को राज्य के सभी 23 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय और राज्य खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड धारकों के लिए लागू करने की योजना है। इसके बाद राज्य पर इससे करीब 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।