देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिन दहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दे डाला। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दो बदमाश दिनदहाड़े एक सर्राफ की दुकान से लाखों के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। सर्राफ को डराने के लिए बदमाशों ने दुकान में एक फायर भी झोंका।
बदमाश अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। लूटे गए गहने और रकम के बारे में देर शाम तक सर्राफ ने पुलिस को ब्योरा नहीं सौंपा था।
मूल रूप से गांव जाफरपुर, थाना वेलसन मुज्जफरपुर बिहार निवासी देवेंद्र कुमार परिवार समेत मिट्टीबेड़ी में रहते हैं। प्रेमनगर में टी स्टेट रोड पर उनकी देव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार शाम लगभग साढ़े तीन बजे वे एक अन्य व्यापारी सूर्यकांत के साथ दुकान में बैठे थे। तभी दो युवक दुकान में आए और देवेंद्र को गहने दिखाने को कहा। देवेंद्र गहने दिखाने ही लगे थे कि एक बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी और तिजोरी की चाबी मांगी।
देवेंद्र सकपकाए तो एक बदमाश ने शोकेस के शीशे पर फायर झोंक दिया। इससे देवेंद्र दहशत में आ गए। इसके बाद बदमाशों ने तिजोरी खोलकर तीन लाख की नकदी और दुकान से लाखों के गहने समेट लिए और फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही देवेंद्र ने शोर मचाया तो आसपास के व्यापारी वहां एकत्र हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। सरेबाजार लाखों की लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी अरुण मोहन जोशी, शहर के सभी सीओ और प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश काले और लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आते-जाते नजर आ रहे हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।