सिंगापुर। सिंगापुर के सीनियर मिनिस्टर ऑफ स्टेट डॉ . जानिल पुथुचेरी ने कहा कि सिंगापुर, भारत के साथ सतत सहयोग और भागीदारी करने के लिए इच्छुक है क्योंकि दोनों देशों के लिए वृद्धि और विकास के शानदार अवसर हैं।
वह कल ‘‘सेवन डेकेड्स ऑफ इंडीपेंडेंट इंडिया: आइडियाज एंड रिफलेक्शन’’ नामक किताब के विमोचन के मौके पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह किताब भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एवं इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में विजिटिंग शोधार्थी विनोद राय तथा वरिष्ठ शोधार्थी डॉ. अमितेंदु पलित ने लिखी है।
संचार, सूचना और परिवहन के सीनियर मिनिस्टर ऑफ स्टेट ने कहा, ‘‘ हम आर्थिक रूप से मजबूत भारत का समर्थन करते हैं। दोनों देशों के लिए वृद्धि और विकास के शानदार अवसर हैं।
डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान, राष्ट्रीय डिजिटल पहचान पत्र जैसी पहलों का जिक्र करते हुए पुथुचेरी ने कहा कि सिंगापुर ने भारत से यह समझा कि कैसे अपनी अर्थव्यवस्था को बदला और स्मार्ट देश बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सिंगापुर विज्ञान, सामाजिक ढांचे और रचनात्मक उद्यम जैसे क्षेत्रों में प्रगति के उदाहरण पेश करने वाले देश के तौर पर भारत को देखना चाहता है।