पोस्टमैन घर में बनाएंगे जीवन प्रमाण पत्र, पेंशनधारकों को नहीं पड़ेगा भटकना

पोस्टमैन घर में बनाएंगे जीवन प्रमाण पत्र, पेंशनधारकों को नहीं पड़ेगा भटकना

पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क कर सकते हैं। पेंशनधारक पोस्ट ऑफिस जाने के साथ ही घर पर भी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

पेंशनधारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब पोस्टमैन घर आकर पांच मिनट में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर देंगे। इसके लिए 70 रुपये की फीस देनी होगी।

डाक विभाग के इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से यह सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोस्ट ऑफिस से यह बन सकता है।

इससे पहले इस प्रमाण पत्र के लिए सर्विस सेंटर या बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशनर के पास आधार कार्ड या आधार नंबर होना आवश्यक है।

इसके साथ ही पीपीओ नंबर, मोबाइल नंबर भी डाकघर में देना होगा। पोस्टमैन आधार के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे और यह खुद ही पेंशन जारी करने वाले संबंधित विभाग या बैंक में अपडेट हो जाएगा।

मगर इससे पहले डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए पेंशनरों को एक खास प्रमाण आईडी भी बनानी होगी। यह विशिष्ट आईडी होती है। डाक विभाग के देहरादून मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि यह योजना शुरू हो गई है। इसका फायदा केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनधारक भी उठा सकते हैं।

आवश्यक
-आधार नंबर (ग्राहक के पेंशन भुगतान एजेंसी बैंक या पोस्ट ऑफिस के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए)
-मोबाइल नंबर
-पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर
-खाता नंबर (जिसमें पेंशन का भुगतान होता)

उठा सकते हैं लाभ
-केंद्र सरकार के पेंशनर्स
-राज्य सरकार के पेंशनर्स
-ईपीएफ सुविधा के साथ प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *