पुलिसकर्मियों को कुंभ में नहीं होगा कोरोना से जान का खतरा
यातायात निदेशक केवल खुराना ने यातायात पुलिस में नियुक्त कर्मचारियों की पूरी कमान मिलने के बाद, काम में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीपीयू हरिद्वार में नियुक्त दो दरोगा और दो सिपाहियों को सीपीयू से हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। खुराना ने बताया कि काम में रुचि नहीं दिखाने पर एसआई हेमलता को उनकी मूल तैनाती स्थल हरिद्वार और एसआई जयवीर को चमोली के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसी तरह सिपाही हिमांशु को टिहरी और सिपाही देवी प्रसाद को 46वीं बटालियन पीएसी के लिए भेज दिया गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कुंभ के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से फेस शील्ड प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कुंभ मेला समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मी कोविड-19 के मानकों का पूरी तरह पालन करेंगे। बैठक में मेला के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस की सभी शाखाओं- पीएसी, अभिसूचना, फायर, संचार, पुलिस, जल पुलिस, बाहरी राज्य से आने वाले पुलिस बल, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीवीके प्रसाद, प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, संचार अमित सिन्हा सहित सभी अधिकारी उपस्थित हुए।