उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाएगी अध्यादेश

झारखंड में ओबीसी समुदाय को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण के बाद धामी सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण के लिए अध्यादेश लाने की बात कही। उन्होंने कहा राज्य की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे जिसमें से आरक्षण के लिए अध्यादेश लाने की बात भी कही गई।

पदक लाने वालों का  इनाम भी बढ़ाया

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सरकार अध्यादेश लाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को पदक लाने पर इनाम राशि बढ़ाने की घोषणा की थी।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर खेल विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखा जाएगा। उसके बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा और फिर इस संदर्भ में अध्यादेश लाया जाएगा। ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी हैं। ऐसे में हमारी कोशिश है कि गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर खिलाडियों को तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने इस दौरान राज्य में खेल मैदानों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। जब खेल मैदानों में खेल गतिविधि न चल रही हो ऐसे समय में उनके कामर्शियल उपयोग करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *