ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चाराे धामों के लिए भी उड़ान भर सकेंगे तीर्थ यात्री
चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में नवनिर्मित नए योगनगरी रेलवे स्टेशन को प्रदेश सरकार उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले हब के रूप में विकसित करना चाहती है।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चारधाम के लिए हवाई सेवा की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश सरकार के हेली सेवा के प्रस्ताव पर रेलवे हेलीपैड के लिए भूमि देने को सहमत हो गया है। लिहाजा नए स्टेशन से हवाई सेवा शुरू करने पर मंथन चल रहा है।
पिछले महीने अक्तूबर में नए रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर आए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी यही संकेत दिए थे। सूत्रों के मुताबिक हेली सेवा के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय स्टेशन पर हेलीपैड के लिए जगह उपलब्ध कराने को तैयार है।