न्यूयार्क। विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि वह दुर्घटना के शिकार हुए दो 737 मैक्स विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर रूपये की मदद देगी।
कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है कि इथोपियन एयरलाइंस और लायन एयर द्वारा संचालित विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी।
गौरतलब है कि दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है ।