भारत-चीन बॉर्डर के 35 गांवों में बजेगी फोन की घंटी
बालिंग के दिनेश बनग्याल, फिल्म गांव निवासी जयेन्द्र फिरमाल ने कहा कि दारमा घाटी में ये सेवा शुरू होने पर गांव के लोग मेडिकल इमरजेंसी और आपदा की जानकारी व्हाट्सएप,वीडियो कॉलिंग और मैसेज के द्वारा तत्काल प्रशासन को दे सकते हैं। इन गांवों के लोगों को पहले तीन से चार दिन सूचनाएं देने के लिए पैदल चलना पड़ता था।
चीन सीमा से सटे धारचूला मुनस्यारी के 35 गांवों में सरकार वी सेट लगाकार ग्रामीणों को संचार सुविधा की सौगात देगी। जिसमें धारचूला तहसील के 23 और मुनस्यारी के12 गांव लाभांवित होंगे। दारमा घाटी के बालिंग गांव में एक कंपनी ने वीसेट लगाना शुरू कर दिया है।