बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हथियारबंद बदमाशों ने 36 घंटे के दौरान तीन पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया। बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पंप मैनेजर पर हमला कर एक लाख रुपए लूट लिए। इससे पहले बदमाशों ने रायपुर के धरसींवा में बुधवार देर रात 40 हजार रुपए लूटे और बेमेतरा में गुरूवार देर रात नाकामायाब रहने पर पंप कर्मचारी को गोली मार दी। तीनों ही वारदातों में पुलिस को एक ही गैंग के शामिल होने का संदेह है।
ग्राम बोड़सरा निवासी सुरेंद्र कौशिक अमसेना चौक स्थित सौरभ पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं। शुक्रवार को रोज की तरह पेट्रोल पंप से बैग में रकम लेकर चकरभाटा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमा करने जा रहे थे। बैग को उन्होंने गले में लटका रखा था। सुबह करीब 1:30 बजे वे हाईकोर्ट के करीब छतौना के मिसिर तालाब के पास टर्निंग में पहुंचे। तभी काले रंग की बाइक पर तीन युवक आए और पीछे से ही गाली देकर रुकने के लिए कहा। जब वह नहीं रुके तो बदमाशों ने अपनी बाइक उनके गाड़ी के सामने लाकर रोक दी।
अचानक सामने बाइक आने से सौरभ नीचे गिर पड़े। तभी बदमाशों ने डंडे से उन पर हमला कर दिया और बैग लूटकर अमसेना की ओर भाग निकले। बैग में एसबीआई की एक चेक बुक, एक चेक बुक छग राज्य ग्रामीण बैंक का व एक लाख रुपए रखे थे। तीनों युवक हिंदी में बात कर रहे थे और सफेद चेक शर्ट व काले रंग का पैंट पहने थे। तीनों ने चेहरे में सफेद चौखड़ी रंग का गमछा बांध रखा था। तीनों की उम्र 25-30 वर्ष के आसपास थी। मैनेजर वहां से पेट्रोल पंप आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस नाकेबंदी कर दिनभर लुटेरों की तलाश करती रही पर कोई सुराग नहीं मिला।