लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कश्मीरी मुद्दे पर कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप स्थायी समाधान खोजना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर है। कजंर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन के पत्र के उत्तर में जॉनसन ने छह सितंबर को लिखे अपने पत्र में कश्मीर पर ब्रिटिश सरकार के रुख को दोहराते हुए कहा कि ब्रिटेन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ‘‘महत्वपूर्ण साझेदार’’ हैं।
ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के भारत के फैसले का समर्थन किया था। जॉनसन ने उल्लेख किया कि सरकार की दीर्घकालिक स्थिति यह है
कि कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीरी मुद्दे का कोई स्थायी राजनीतिक समाधान निकालना भारत-पाकिस्तान पर निर्भर है। उन्होंने ‘‘शांति और संयम’’ बरतने के सरकार के रुख को दोहराया और जोर देकर कहा कि वह भारत और पाकिस्तान सरकारों के निरंतर संपर्क में हैं तथा ब्रिटेन कश्मीर में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों महत्वपूर्ण साझेदार हैं।