देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने अंदाज में आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को देहरादून में हुई अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैली पर भावना पांडे ने बड़ा हमला बोला है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनने के ख्वाब देख रही आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल देहरादून में हुई चुनावी रैली के दौरान प्रदेश की जनता को सुनहरे सब्ज़बाग दिखा गए।
उन्होंने उत्तराखंड की जनता को सावधान करते हुए कहा कि दिल्ली के ठग अब उत्तराखंड में भी सक्रिय हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झूठे वायदे करके आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली की जनता को ठगा है, ठीक वैसे ही वो अब उत्तराखंड में भी करने का प्रयास कर रहे हैं।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आप’ के नेता उत्तराखंड की जनता को बरगलाने की कोशिश में अपना समय व्यर्थ न करें क्योंकि प्रदेश की जागरूक जनता किसी प्रलोभन व छलावे में आने वाली नहीं है।
देहरादून में आयोजित की गई अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैली पर सवाल उठाते हुए जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि किराए की भीड़ इकट्ठा करके आम आदमी पार्टी के नेता खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की इस रैली में ज्यादातर नाबालिग किशोरों की भीड़ शामिल थी, जो वोट नहीं दे सकती। बाकी लोगों को पड़ोसी राज्यों से किराए पर बसों में भरकर लाया गया था। उत्तराखंड के लोग इस रैली में नाममात्र के ही नज़र आये।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल को झूठ बोलने और बाद में मुकरने में महारत हासिल है। ठीक ये ही फॉर्मूला वे चुनाव से पहले अब उत्तराखंड में भी आजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल को बलि का बकरा बनाया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की झूठी बातों की वजह से कहीं कर्नल अजय कोठियाल की साफ छवि भी प्रभावित न हो जाये।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अब भाजपा और कांग्रेस के नक्शेकदम पर चल रही है। देशभर में इनके नेताओं द्वारा की जा रही सियासत इसका प्रमाण है और अब उत्तराखंड की भोलीभाली जनता के साथ भी ये इसी तरह का धोखा करने चुनावी मैदान में उतर आए हैं। मगर ये भूल गए कि उत्तराखंड की जनता बाहर से आयी पैराशूट पार्टी को कभी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेता राज्य की मासूम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश न करें।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आप नेताओं की अक्ल पर शायद झाड़ू फिर गया है जो उन्होंने हार का मुंह देखने के लिए उत्तराखंड का रुख किया। उन्होंने कहा कि जब राज्य की जनता भाजपा और कांग्रेस जैसे मतलबी दलों को नकार चुकी है तो भला वो आम आदमी पार्टी की खोखली बातों में कैसे आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता साफ और ईमानदार छवि वाली जनता कैबिनेट पार्टी को ही चुनेगी और उत्तराखंड की सेवा की आज्ञा प्रदान करेगी।