लॉकडाउन में लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं इंटरनेट, 70 फीसद बढ़ी खपत

अंकुर चंद्रकांत बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले उत्तराखंड में सिर्फ मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट डाटा की खपत 121 टेराबाइट (टीबी) प्रतिदिन थी, जो अब बढ़कर 206 टीबी प्रतिदिन हो गई है। मोबाइल के अलावा ब्रॉडबैंड, हॉट-स्पॉट, वैट (डब्ल्यूएपी), फाइबर व फोर-जी कैरियर के माध्यम से भी डाटा की खूब खपत देखने को मिल रही है।

लॉकडाउन के चलते इन दिनों लोग घर में ही कैद हैं। ऐसे में इंटरनेट देश-दुनिया तक पहुंच बनाने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। विश्वभर में कोरोना का संक्रमण फैला है तो इससे संबंधित जानकारीपरक व हास्य संदेश वाट्सएप, फेसबुक आदि से पलभर में भेजे और प्राप्त किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी घरों में लॉकडाउन लोग इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में इंटरनेट की खपत में 70 फीसद का इजाफा हो गया है। यह आंकड़ा वरिष्ठ साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट व डाटा रिसर्चर अंकुर चंद्रकांत ने जारी किया है।

मोबाइल यूजर के साथ ही अन्य माध्यम से इंटरनेट की खपत प्रतिदिन 630 टेराबाइट (टीबी) को पार कर गई है। इसमें फोर-जी कैरियर के माध्यम से 395.8 टीबी व हॉट-स्पॉट, वैट, फाइबर के जरिये रोजाना 242.63 टीबी डाटा खप रहा है।

बेशक देशभर में सोशल नेटवर्किंग व एंटरटेनमेंट एप पर डाटा की खपत बढ़ी हो, सोशल व एंटरटेनमेंट एप के नए इंस्टॉलेशन की दर घटी है। उदाहरण के लिए जनवरी में हॉटस्टार को 9.8 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया, जबकि लॉकडाउन में यह आंकड़ा घटकर तीन मिलियन रह गया। इसी तरह वाट्सएप को डाउनलोड करने की दर 6.5 मिलियन से 2.5 मिलियन पर आ गई। इसकी बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि टीवी देखकर समय बिताने का ग्राफ भी ऊपर चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *