अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद होने के बावजूद लोग बनवा रहे तत्काल पासपोर्ट
दून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की बात करें तो यहां हर रोज 10-12 लोग तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। लोग दो हजार रुपये अतिरिक्त खर्च कर तत्काल पासपोर्ट हासिल करना चाहते हैं। सामान्य पासपोर्ट का शुल्क 1500 रुपये है। इसे देखकर पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी भी हैरान हैं।
हैरानी की बात है कि उत्तराखंड में लोग हवाई यात्रा शुरू हुए बिना ही तत्काल श्रेणी का पासपोर्ट बनवा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों भारत सहित विश्व के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हैं। बावजूद इसके दून सहित कई जिलों के लोग विदेश जाने के लिए 3500 रुपये का शुल्क खर्च का तत्काल श्रेणी का पासपोर्ट बनवा रहे हैं।
कोरोनाकाल को देखते हुए तत्काल श्रेणी के लिए एक दिन में 15 आवेदन निर्धारित किए गए हैं। सामान्य आवेदन की संख्या 200 के करीब है। अधिकारियों ने कहा है कि तत्काल पासपोर्ट वास्तव में वही आवेदक अप्लाई करता है, जिसे एक दो दिन के भीतर विदेश जाना होता है। विदेश जाने के फिलहाल सभी दरवाजे बंद हैं। ऐसे में तत्काल श्रेणी के लिए अप्लाई करना हैरानी भरा है।