दून-हरिद्वार-ऋषिकेश रूट पर यात्रियों की नहीं कटेगी जेब, नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा कैंसिल

दून-हरिद्वार-ऋषिकेश रूट पर यात्रियों की नहीं कटेगी जेब, नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा कैंसिल

राजमार्ग पर पहले ही लच्छीवाला के पास टोल प्लाजा है। ऐसे में पास में ही दूसरा प्लाजा बनाया जाना गलत था और इसलिए स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस प्लाजा के खिलाफ आंदोलन कर रहे सभी ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अब आंदोलन समाप्त कर दें। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे इस प्लाजा के विरोध में थे लेकिन संवैधानिक पद पर होने की वजह से धरना आदि में शामिल नहीं हो सकते थे। अग्रवाल ने बताया कि यदि यह प्लाजा लगता तो लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता। इसीलिए इसका विरोध करते हुए अब यह प्लाजा न लगाने का निर्णय लिया गया है।

देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म तिराहे के पास अब टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा। जिससे लोगों को इस जगह टैक्स से निजात मिल जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। विधानसभा में पत्रकार वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी जानकारी में जब से यह आया कि नेपाली फार्म के पास टोल प्लाजा बनाया जा रहा है तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए राज्य व केंद्र के अफसरों के साथ बात की। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भी बात की। उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयास से अब यह निर्णय हुआ है कि नेपाली फार्म के पास टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *