देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा के लिए यात्री कर रहे एडवांस बुकिंग

देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा के लिए यात्री कर रहे एडवांस बुकिंग

इस रूट पूर्व में संचालित विमान सेवा के मुकाबले हेली सेवा का किराया करीब चार गुना महंगा पड़ रहा है, इस कारण शुरुआत में सेवा के लिए यात्री मिलने पर संदेश जताया जा रहा था। लेकिन सेवा के शुरुआती दिन उत्साह जनक रहे हैं। फिलहाल किसी भी दिन सीट खाली होने की समस्या पेश नहीं आई है। सीधे पिथौरागढ़ के साथ ही हल्द्वानी- पंतनगर के लिए भी यात्री आसानी से मिल रहे हैं।

उत्तराखंड में गत आठ अक्तूबर से शुरू देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ सेवा को यात्रियों का शानदार रुझान मिला है। किराया ज्यादा होने के बावजूद सेवा फुल चल रही है, साथ ही आगे की बुकिंग भी आ रही हैं। विभाग इस रूट पर किराए में और राहत देने पर विचार कर रहा है। बीते सप्ताह को उड़ान योजना के तहत देहरादून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू हुई थी।

इस रूट पर हेली सेवा में पांच सीट उपलब्ध हैं, अगले महीने तक एक सीट और बढ़ने की उम्मीद है। इधर, सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए शुरू सेवा में सात सीट उपलब्ध हैं। इस सेवा का लाभ चारधाम जाने वाले यात्री भी ले रहे हैं। अभी दोनों जगह सेवा नियमित चल रही है।

किराया प्रति सीट (एक तरफ) 

देहरादून से पिथौरागढ़ – 7999
देहरादून से हल्द्वानी –   5967
देहरादून से पंतनगर –  5967
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ – 4865

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *