देेेहरादून। संस्कृति लोक कॉलोनी ब्राह्मणवाला में वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में सघन पौधारोपण किया गया जिसमें आंवला, क्रिसमस ट्री, तुलसी, एरिपॉम, तेजपात, कड़ीपत्ता, अमलतास, गुडहल सहिल 50 पौधों का रोपण हरित दून बनाने के लिए किया गया।
वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि बदलते वातावरण के संतुलन बनाने के लिए पौधारोपण करना जरूरी हैं जब हम हर मुहल्ले, गली, नालो किनारे पौधारोपण करेंगे तो निश्चित ही कुछ समय मे देहरादून हरित दून बनेगा और नालो किनारे हो रहे कटान भी रुकेगा इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।
पौधारोपण में डॉ एच एस गौड़, राजपाल बिष्ट रूपसिंह, एस सी धस्माना, जेपी गुप्ता, राजसिंह, मदनपाल सिंह, चंद्र मोहन लखेड़ा, आरती, गीता, वीना रावत, सीमा यादव, सुषमा, संगीता रावत, अनिता नेगी, विजयपाल, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।