देहरादून। भाजपा धर्मपुर मंडल में पार्षद के टिकट की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। वार्ड में नया हिस्सा जुड़ने पर बाहरी क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने का बद्रीश कॉलोनी और राजीवनगर के लोगों ने विरोध किया। हंगामे की सूचना पर बैठक में शामिल होने जा रहे महानगर के पदाधिकारी रास्ते से ही लौट गए। अब इस वार्ड की बैठक बाद में रखने की बात कही गई है।
परिसीमन और आरक्षण की स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में मेयर से लेकर पार्षद के प्रत्याशियों के बीच टिकट को लेकर हंगामा होने लगा है। रविवार को भाजपा धर्मपुर मंडल के वार्ड 48 की बैठक क्षेत्र के पंचायती मंदिर में रखी गई। इस बैठक में महानगर से पदाधिकारियों के शामिल होने की सूचना थी।
ऐसे में बड़ी संख्या में राजीवनगर, अपर राजीवनगर, बद्रीश कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी आदि क्षेत्र में लोग बैठक में शामिल हुए। बैठक शुरू भी नहीं हुई कि लोगों ने पार्षद के टिकट को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि वार्ड में शामिल हुए भगतसिंह कॉलोनी की बजाए राजीवनगर या फिर बद्रीश कॉलोनी से पार्षद का टिकट दिया जाए।
काफी देर तक हंगामा होने के बाद महानगर से बैठक लेने जा रहे पदाधिकारी रास्ते से लौट आए। क्षेत्र के संजय उनियाल, राजेश्वरी बड़ोनी, राकेश गुसाईं, शैला बड़ोनी, जितेंद्र नेगी, बलदेव सिंह, जगत सिंह, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह राणा आदि ने कहा कि बाहरी व्यक्ति को टिकट का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि इन दिनों वार्ड स्तर पर मीटिंग चल रही हैं। कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अधिकार है। उनकी बातें सुनी भी जा रही हैं। अभी आरक्षण और चुनाव का शेड्यूल आना बाकी है। ऐसे में हंगामे जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए।