सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के सुदूर इलाके में पिछले सप्ताह आये भूकंप में कम से कम 67 लोग मारे गये हैं जबकि हजारों की संख्या में लोगों के पास भोजन-पानी उपलब्ध नहीं है। रेड क्रॉस ने आज उक्त जानकारी दी।
देश में 26 फरवरी को आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़कें अवरूद्ध होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बचाव कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे राहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।
क्षेत्र में उस दिन से लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, आज सुबह भी 6.0 तीव्रता का झटका महसूस हुआ। सरकार की ओर से मृतकों की कोई आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गयी है।