कोविड से निपटने में पंचायतों की अहम भूमिका
गुरुवार को सचिवालय में आयोजित समारोह में वर्ष 2019 और 2020 के दौरान राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि कोविड 19 से निपटने में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की मदद के लिए आगे आने को कहा है।
उन्होंने कहा कि पंचायतों को डिजिटल पेमेंट से जोड़कर प्रधानमंत्री ने उल्लेखनीय काम किया है। सीएम ने कहा किा कि कोविड के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई। आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है।
इस मौके पर पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखण्ड की पचायतों ने विभिन्न मापदण्डों के आधार पर दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम सभा पुरस्कार, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार प्राप्त किये हैं। आगे भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है। इस मौके पर प्रभारी सचिव पंचायती राज हरिचंद्र सेमवाल भी उपस्थित हुए।
इन्हे मिला सम्मान
देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, लक्सर क्षेत्र पंचायत प्रमुख संजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मारखम ग्राण्ट डोईवाला अमरजीत कौर, ग्राम प्रधान टिहरी डोबनगर सुनीता राणा पंवार, ग्राम प्रधान ग्राम खेलड़ी बहादराबाद रूपेश कुमार, ग्राम प्रधान केदारवाला तबसुम्म परवीन, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्र नगर विनीता बिष्ट, ग्राम प्रधान डाकपत्थर सुबोध गोयल, पूर्व ग्राम प्रधान बमराड़ कालसी रणवीर सिंह चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान नेवी कालसी