शुरू हो गई पंचायत चुनाव मतगणना, जानें कहां देखें परिणाम

शुरू हो गई पंचायत चुनाव मतगणना, जानें कहां देखें परिणाम

इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार चरणों में चुनाव हुआ था। मतगणना में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है। इस बार रिजल्ट के बाद विजय जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिलों की पुलिस इस पर नजर रखेगी कि कोई भी विजय जुलूस न निकलने पाए। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतगणना स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। हर केन्द्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क, स्वास्थ्य कर्मी और आवश्यक दवाइयां मिलेंगी।

यूपी-112 के वाहनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई को मतगणना से पहले व बाद में राजनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना में ऐसे किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है जिसे कोरोना संक्रमण हो। मतगणना केन्द्र की मजबूत बैरिकेडिंग सुरक्षा की दृष्टि से लगाई जाएगी।

यूपी में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह आठ बजे से सभी जिलों में मतगणना शुरू हुई। लाइव हिन्दुस्तान आपको पंचायत चुनाव परिणाम से जुड़ी अपडेट सबसे पहले देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *