पाकिस्तानी सरकार ने मुझे हिरासत में रखा : हाफिज सईद

लाहौर। जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने अपने पहले के बयान से पलटी मारते हुए कहा कि उसको हिरासत में लेने के पीछे भारत और अमेरिका नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सरकार का हाथ था।

सईद ने ‘नजरिया पाकिस्तान ट्रस्ट’ के कार्यकम में कहा, ‘‘मोदी सरकार नहीं, बल्कि हमारी अपनी पाकिस्तानी सरकार ने मुझे 10 महीने में हिरासत में रखा था। पाकिस्तान सरकार मुझे कश्मीर मुद्दा उठाने से रोकना चाहती थी।’’उसने पहले दावा किया था कि उसकी हिरासत के पीछे भारत और अमेरिका का हाथ है।
सईद को पिछले साल नवंबर में नजरबंदी से रिहा किया गया था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीर में ‘जुल्मों’ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अैर आजादी हासिल करने में कश्मीर के लोगों की मदद करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *