लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मूसलाधार बारिश जारी है जिस के कारण बुरी तरह से प्रभावित लाहौर में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 15 हो गयी। पाकिस्तानी मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कल जारी एक बयान में बताया कि मंगलवार से देश में भारी बारिश शुरू हो गयी और यह 24 घंटे तक जारी रही।
अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश मौतें भारी बारिश के कारण करंट लगने और इमारत गिरने के चलते हुयी हैं। एनडीएमए ने बताया कि बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। पंजाब के कई अन्य इ लाकों में भी जलभराव की सूचना है। एनडीएमए ने बताया कि बारिश के कारण पंजाब प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां 15 लोगों की मौत हुयी है और 50 अन्य घायल हो गये हैं। बारिश के पानी में एक घर बह गया। लाहौर में मंगलवार तक 238 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जिससे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में 38 साल का रिकार्ड टूट गया है।