इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह पाकिस्तान को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से बेहतर मुल्क बनायेंगे । एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबरों में कहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में कल एक रैली को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि सत्ता में आने के बाद अगर वह पाकिस्तान को भारत से आगे नहीं ले जाते हैं तो आवाम उनका नाम बदल सकती है। शहबाज (65) के हवाले से अखबार ने अपनी खबरों में कहा है, ‘‘वे (भारतीय) बाघा सीमा पर आयेंगे और पाकिस्तानियों को अपना आका बतायेंगे।’’
जायेंगे । उन्होने कहा कि वह मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद तथा तुर्की के राष्ट्रपति तायिप एर्दोआन से मिल कर ‘‘ उनसे सीखेंगे और पाकिस्तान को फिर से एक महान देश बनायेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हमारे देश के साथ के झूठा वादा करने वाले इमरान खान जैसे नेताओं के पक्ष में मतदान करने से पाकिस्तान कभी महान देश नहीं बन सकता। शहबाज ने इमरान के खिलाफ चुटकी लेते हुए कहा कि सड़कों से यू टर्न के संकेतक हटा कर वहां इमरान की तस्वीर चस्पां की जानी चाहिए , क्योंकि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख की राजनीति आधारहीन आरोपों और झूठे वादों पर आधारित है।
पीएमएल – एन प्रमुख ने कहा, ‘‘खान ने पंजाब सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था लेकिन मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ लंदन में बीमार अपनी पत्नी को छोड़कर पाकिस्तान लौटे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी मरियम नवाज को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। शहबाज ने कहा, ‘‘नवाज शरीफ को उनकी मां से भी मिलने की अनुमति नहीं दी गयी।’’ उल्लेखनीय है कि शरीफ और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में एक अदालत ने क्रमश : दस और सात साल की सजा सुनाई है।