नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान के नेता अब अपना संतुलन खोने लगे हैं। पहले वे फर्जी खबरें, इधर-उधर का विडियो शेयर कर रहे थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पड़ोसी देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन अपना आपा खो बैठे। मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने बेहद ही शर्मनाक ट्वीट कर अपनी किरकिरी करा ली।
उनके अपने ही देश के इस इस बेहुदे ट्वीट पर उनकी मजम्मत कर रहे हैं। वैसे, चौधरी फवाद हुसैन के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है, ऐसे ही विवादित और बेतुके ट्वीट पहले भी कर वह अपनी फजीहत करा चुके हैं।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही हैं तो पाकिस्तान के इसी मंत्री ने बेहुदा ट्वीट कर एक बार फिर खुद को शर्मिंदा करा लिया। फवाद हुसैन ने #मोदीबर्थडे के साथ लिखा, ‘आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।’
फवाद के इस ट्वीट की आलोचना हो रही है। ट्विटर पर कुछ लोग फवाद की मौज लेते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तान के लोग भी फवाद की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। कराची के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए।’
चांद की सतह पर विक्रम की क्रैश लैंडिंग पर भी फवाद ने बेहुदा ट्वीट किया था, जिस पर पाकिस्तान के लोगों ने ही उनकी आलोचना की थी। फवाद ने लिखा था, ‘जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना… डियर इंडिया’। पाक मंत्री ने व्यंग्य के तौर पर इंडिया को एंडिया भी लिखा था। हालांकि इस पर उनकी खूब किरकिरी हुई।