पहाड़ों पर हुआ हिमपात, मैदानों में बढ़ी ठंडक

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भी रिमझिम बारिश का सिलसिला बना रहा। इसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। सोमवार को भी केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ। साथ ही निचले इलाकों में बारिश व कोहरे के कारण धाम के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवा भी सुबह 8 बजे के बाद से ठप रही। लेकिन पैदल यात्रा सुचारू चल रही है।

बरसात के चलते केदारनाथ के ऊपर चोराबाड़ी व बासुकीताल समेत दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर काफी हिमपात हुआ। धाम में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। वहीं धाम व केदारघाटी में बारिश के कारण केदारनाथ के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवा पर भी व्यापक असर पड़ा है। यहां सुबह हेलीकॉप्टर ने 5-6 शटल ही हुई। इसके बाद तेज बारिश और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके।

हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मौसम खराब होन के कारण बीते तीन दिनों से हेलीकॉप्टर सेवा काफी प्रभावित हुई है। यात्रियों को केदारनाथ, गुप्तकाशी, सेरशी व फाटा हेलीपैड के वेटिंग रूम में मौसम साफ होने का इंतजार करना पड़ रहा है।

लामबगड़ में दोपहर एक बजे तक वाहनों के लिए सुचारु रहा बदरीनाथ हाईवे बोल्डर और मलबा आने से फिर बंद हो गया है। यहां रुक-रुककर हो रही  बारिश के कारण लामबगड़ चट्टान से लगातार मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ रहे हैं। इससे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।

हाईवे बंद होने से पुलिस प्रशासन ने वाहनों को पांडुकेश्वर, जोशीमठ, गोविंदघाट और बदरीनाथ धाम में रोक लिया है। सोमवार को बदरीनाथ धाम से लामबगड़ तक वाहन से और यहां करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद 300 तीर्थयात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए। जबकि, पैदल ही लगभग 250 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।

बीते रविवार को सिर्फ तीन घंटे खुला रहने के बाद दोपहर दो बजे लामबगड़ में हाईवे अवरुद्ध हो गया था। सोमवार सुबह आठ बजे एनएच की ओर से हाईवे को जेसीबी की मदद से सुचारु किया गया था। इसके बाद यात्रा पड़ावों में रोके गए लगभग एक हजार तीर्थयात्रियों को वाहनों से बदरीनाथ धाम के लिए भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *