देहरादून। मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत 16 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हंस अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में भर्ती कराया गया।
जहां से सभी को कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रक में सवार मोदीपुरम, मेरठ निवासी सभी लोग एक ही कुटुंब (राजस्थानी बागड़ी समुदाय) के बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना में चालक सहित 16 यात्री घायल
थानाध्यक्ष सतपुली त्रिवेंद्र सिंह रौतेला के अनुसार, बृहस्पतिवार रात दो बजे एनएच 534 पर सतपुली से दो किमी. पहले मेरठ से अगस्त्यमुनि जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। दुर्घटना में चालक सहित 16 यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर थाना सतपुली से उपनिरीक्षक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एवं अन्य वाहनों से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल पहुंचाया।
तीव्र ढलान में ब्रेक फेल हो गए थे
जहां गंभीर रूप से घायल रवि (35), गौरी (32), सतीश (32), मुकेश (32), मोहित (7), कार्तिक (3), राशी (5), सानिया (10), जुगनू (13), साहिल (15), अंशिका (10), आयुष (3), रीता (26), विनय (5), सुनीता (28) और चालक बबलू (44) को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चालक के अनुसार तीव्र ढलान में ब्रेक फेल हो गए, जिससे उसने पहाड़ी पर ट्रक को टकरा दिया। जिस जगह ट्रक पहाड़ी से टकराया, उससे महज 8-10 मीटर आगे सैकड़ों फिट गहरी खाई है। यदि पहाड़ी से टकराकर ट्रक नहीं रुकता तो भयावह हादसा हो सकता था।