नई दिल्ली। फीफा विश्वकप का रोमांच इन दिनों सभी पर चढ़ा हुआ है। रोज शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रविवार को विश्व चैंपियन ब्राजील से लोगों को उम्मीद थी की वो इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएंगे लेकिन स्वीटजरलैंड की टीम के सामने यह विश्व की शानदार टीम फीकी नजर आई और ग्रुप ई का यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। ऐसे में आज हम उन कारणों की पड़ताल करेंगे जिस वजह से ब्राजील की यह स्थिति हुई।
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने अपनी टीम में एक उम्मीद जगाई थी जब उन्होंने इंजरी के बाद मैत्री मुकाबलों में शानदार वापसी की थी। हालांकि फीफा विश्वकप के इस मुकाबले में स्वीटजरलैंड के सामने यह खिलाड़ी बहुत कमजोर नजर आया। इस टीम के सामने यह काफी संघर्ष करते नजर आए और बेहरामी इनपर भारी पड़े। नेमार का जमीन पर गिर जाना रविवार का सबसे चौंकाने वाला सीन रहा। इस खिलाड़ी का फार्म में आना बहुत जरूरी है अगर इस टीम को आगे बेहतर प्रदर्शन करना है तो। वहीं अगर जेसस की बात करें तो उनको फिरमिनो के ऊपर भेजा गया था लेकिन वो खासा प्रभाव नहीं डाल सके , वहीं फिरमिनो को 15 मिनट गेम बचे रहने पर उनकी जगह बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ब्राजील की टीम जब मैदान में उतरी तो खासा प्रभावी दिख रही थी, वहीं 20वें मिनट में ही फिलिपे ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन इस अंक का प्रेशर बनाने की बजाय इस टीम ने स्वीटजरलैंड की टीम को काफी स्पेश दिया जिसका पूरा फायदा इन खिलाड़ियों ने उठाया। कई बार ऐसा हुआ जब स्वीटजरलैंड की टीम ने मिड़फील्ड में से गेंद ब्राजील के कब्जे से अपने पास ले ली और ब्राजील के डिफेंडर मुंह ताकते रहे।
इस टीम की अगर बात करें तो नेमार, जेसस इस टीम के शानदार डिफेंडर्स में से एक हैं लेकिन रविवार को इनमें से कोई भी अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सका। वहीं जब इन खिलाड़ियों ने कुछ मौके बनाए भी तो साथी खिलाड़ियों ने इस मौके को नहीं भुना पाया, और टीम इस मौके से चूक गई।
स्वीटजरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ रणनीति भी बनाई थी जिसका उन्हें इस मुकाबले में पूरा फायदा मिला। वहीं उन्होंने रणनीति के तहत नेमार को बांधे रखा। हालांकि उनके पास जेसस थे लेकिन स्वीटजरलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें भी बांधे रखा था। वहीं इस टीम ने ब्राजील के खिलाड़ियो को कोई मौका ही नहीं दिया कि वो खुलकर खेल सकें।
काथिनो ने ब्राजील की टीम के लिए शानदार खेल खेला लेकिन इस बर्सिलोना स्टार का साथ बाकी किसी भी खिलाड़ी ने नहीं दिया। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए इकलौता गोल दागा।