वेलनेस सेंटरों में पॉजिटिवों को ऑक्सीजन सपोर्ट, ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध
इससे कई लोगों की जान भी चली गई थी। इससे सबक लेते हुए सरकार ऑक्सीजन सुविधा बढ़ा रही है। इस क्रम में मेडिकल कॉलेज के साथ जिला, बेस व संयुक्त अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। साथ ही पीएचसी, उपकेंद्रों और वेलनेस सेंटरों में ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य में इस समय करीब 600 उप केंद्र व वेलनेस सेंटर हैं जिनमें ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का काम शुरू किया जा रहा है। निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जिलों को वेलनेस सेंटरों में भी ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों अथवा वेलनेस सेंटरों में भी ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके तहत हर वेलनेस सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर रखने का निर्णय लिया गया है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से संकट खड़ा हो गया था।