कोरोना को मात देने के लिए हर सीएचसी में लगेगे ऑक्सीजन प्लांट
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मिनी प्लांट लगने से प्रदेश में करीब करीब हर क्षेत्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता और बढ़ जाएगी। कोशिश की जा रही है कि सभी सीएचसी को जल्द से जल्द मिनी प्लांट से लैस कर दिया जाए। राज्य में इस वक्त सीएचसी की संख्या 78 के करीब है। ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों को जिला अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पतालों में रैफर होना पड़ता है। दूसरा ऑक्सीजन की कमी होने पर सप्लाई आने में भी काफी समय लग रहा है। सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट होने पर मरीज को जरूरत पड़ने पर फौरी राहत मिल सकती है।
ऑक्सीजन की कमी से उपजे संकट को देखते हुए सरकार उत्तराखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। 150 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले इस प्लांट की मदद से 20 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है।