देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने, पहाड़ी नदी नालों में उफान आने की आशंका है। पहाड़ पर यात्रा के समय लोगों से बारिश के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और सुरक्षित ठिकानों पर रहने का सुझाव दिया गया है। मौसम वैज्ञानिक के रोहित थपलियाल के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के चमोली, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी जिलों में रविवार को बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में दो दिन तक येलो अलर्ट रहेगा। मौसम केन्द्र देहरादून के अनुसार, सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने की आशंका है। एक जून को भी मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेगी। एक और दो जून को भी पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं।
दून में ओले गिरने की भी आशंका
दून में अगले कुछ दिनों तक लगातार मौसम खराब रहने की संभावना है। देर रात को पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हुई है। कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एक, दो जून को दून में बारिश होगी, तीन को मौसम आंशिक रूप से साफ रहेगा। मगर चार और पांच जून को तेज बारिश हो सकती है। रविवार को दून में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
केरल में तीन जून तक मानसून आने की संभावना
मौसम विभाग के अनसुार मौसम संकेतों के अनुसार, दक्षिण पश्चिम हवाएं धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। इसकी वजह से केरल में एक जून के बाद वर्षा में इजाफा होगा। मानसून की शुरुआत केरल में तीन जून के बाद होने की संभावना है। पहले केरल में मानसून 31 मई तक आने की संभावना जताई गई थी। इस वजह से उत्तराखंड में मानसून 20 जून या इसके दो से तीन दिन बाद आ सकता है।