उत्तराखंड में आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर तेज बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के कई जिलों में आज बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, रविवार को भी पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, चमोली, देहरादून के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कैलाश मानसरोवार मार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किल हुई आवाजाही

धारचूला के उपजिलाधिकारी ने बंद पड़ी तवाघाट-लिपुलेख-कैलाश मानसरोवर और तवाघाट-सोबला सड़क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सीमा सड़क संगठन को शीघ्र मार्ग खोलने के निर्देश दिए। सड़क 14 दिन से बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यास सड़क में बरतीघाट, गस्कू व गर्बाधार में सड़क बंद है। जिसको तेजी से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी प्रकार की आपदा के आशंका को देखते हुए सिर्खा, गाला गाड़ तक पारंपरिक पैदल मार्ग को भी ठीक किया जाएगा, जिसके लिए लोनिवि को निर्देश दिए हैं। दारमा सड़क में नारायणपुर से छिरकिला तक मार्ग बंद है। ग्रिफ को रास्ता खोलने को निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रिफ के अधिकारियों ने कहा कि तवाघाट से सोबला तक रोड के लिए सरकार ने कोई धन नहीं दिया है। इसके चलते कार्य में दिक्कत आ रही है। एसडीएम ने कहा कि गत वर्षों की भांति हेलीकॉप्टर की मांग कर व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *