देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बारिश के चलते भूस्खलन व सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार चार को राज्य के सभी जिलों में कहीं कहीं तीव बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 5 व छह को भी पूरे राज्य में कहीं कहीं पर तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। मानसून की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। छह के बाद भी मौसम की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व पौड़ी जिले के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों से संवेदनशील जगहों पर एहतियात बरतने को कहा गया है।

दून में दिन में हुई हल्की बारिश

शहर में दिन के समय कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। हालांकि आसमान में गहरे काले बादलों को देखकर लग रहा था कि जमकर बारिश होगी। लेकिन आसमान कुछ देर बरसने के बाद खामोश हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी दून में गरज बरस के साथ बौछार के कुछ दौर होने की संभावना है। एक या दो दौर भारी बारिश के भी आ सकते हैं। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 24 के आसपास तक जा सकता है। सोमवार को दून में अधिकतम तापमान 31.8 रहा जो सामान्य से 2 अधिक व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 1 अधिक था। दून के अलावा कालसी, सहसपुर, यूकॉस्ट, रामनगर, सहस्त्रधारा, विकासनगर आदि इलाकों में बारिश हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *