उत्तराखंड में आज से फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 6-9 मार्च तक राज्य में बारिश हो सकती है। 7 को तीन हजार मीटर से ऊपर के स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 7 व 8 मार्च को राज्य के पर्वतीय हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी के साथ ही कहीं कहीं तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में शनिवार रात से फिर बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी एवं देहरादून के कुछ स्थान व पिथौरागढ़, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिलों में शनिवार रात से मौसम में बदलाव आएगा। कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। 7 और 8 मार्च को कई जगह हल्की से भारी वर्षा, हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
8 मार्च को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल में कहीं कहीं ओलावृष्टि, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 2500 मीटर से अधिक ऊचांई वाले स्थानों पर बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने 7 व 8 मार्च को राज्य में कई जगह भारी हिमपात के कारण बर्फ जमा होने के कारण सड़कें अवरुद्ध होने बिजली व दूरसंचार लाइनों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है। भारी वर्षा के चलते पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी प्रशासन को भूस्खलन, चट्टान गिरने, धारा का कटाव होने को लेकर अलर्ट किया गया है।
राज्य सरकार को 2500 मीटर व उससे अधिक ऊचांई वाले स्थानों पर सड़कों की सफाई के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। वाहन चलाते समय यात्रियों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मैदानी इलाकों तक को प्रभावित कर सकता है।