02 नवंबर से सरकारी अस्पतालों में OPD होगी शुरू, गंभीर व सामान्य मरीजों को मिलेगी राहत
पहले सरकार इन अस्पतालों को फिलहाल न खोलने का निर्णय ले चुकी थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या में कमी व लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए अस्पतालों को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है। हाल में एम्स ऋषिकेश में ओपीडी शुरू हो चुकी है जिसके बाद अब अन्य अस्पतालों को खोलने का भी निर्णय लिया जा रहा है। ओपीउी शुरू होने पर कोविड के अलावा सामान्य मरीजों को राहत मिलेगी।
सरकार दो नवंबर से दून, हल्द्वानी सहित अन्य अस्पतालों में सामान्य ओपीडी सेवाओं को शुरू करने पर विचार कर रही है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने इस संदर्भ में अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए। राज्य में 37 अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में चिह्नित किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि दो नवम्बर से राज्य में 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग कराई जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों से फ्रंट लाईन वर्कस, को-मॉर्बिड, ओल्ड एज एवं प्रेगनेन्ट महिलाओं की लिस्ट अपडेट रखी जाए। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।