उत्तराखंड में ऑनलाइन RTI की सुविधा जल्द, कैसे कर सकेंगे आवेदन जानें

उत्तराखंड में ऑनलाइन RTI की सुविधा जल्द, कैसे कर सकेंगे आवेदन जानें

विभाग को ऑनलाइन सूचना प्रार्थना पत्रों, अपीलों की व्यवस्था और शुल्क जमा कराने की व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस आशय का पत्र 10 फरवरी को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन देहरादून को उत्तराखंड सूचना आयोग के प्रभारी सचिव बंशीलाल राणा ने भेज दिया है। इसकी प्रति नदीम उद्दीन को भी उपलब्ध करायी है।

उत्तराखंड में जल्द सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी जाने वाली सूचनाएं ऑनलाइन ही प्राप्त हो सकेंगी। उत्तराखंड सूचना आयोग ने शासन को यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह को राज्य में सूचना अधिकार क्रियान्वयन में सुधार के लिए विस्तृत सुझाव का पत्र 22 जनवरी को भेजा था। इन सुझावों पर गंभीरता से विचार कर मुख्य सूचना आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए सूचना अधिकार के नोडल विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र जारी किया है।

– कोविड-19 संक्रमण के दौरान आयोग ने प्रथम अपील एवं द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई वीडियो/ऑडियो के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया है।
– सूचना और निर्णय की प्रति ई-मेल और व्हाट्सएप से प्रेषित किये जाने का सुझाव दिया है।
– आयोग के पत्र में आवेदन शुल्क एवं वांछित सूचना के सापेक्ष मांगे जाने वाले शुल्क को इलेक्ट्रॉनिक विधि से जमा किया जा सके, इसके लिए व्यवस्था स्थापित किये जाने का सुझाव दिया है।
– सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्रतिवर्ष विधानसभा के पटल पर वार्षिक रिपोर्ट समय से रखे जाने का भी सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *